दिव्यांगजनों हेतु शिविर का आयोजन

गाजीपुर। जनपद के समस्त दिव्यांगजनां को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकन कराया जाने हेतु बृहद शिविर का आयोजन विकास खण्डवार किया गया है।


        जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिनांक 14 जुलाई 2023 को विकास खण्ड कासिमबाद, 17 जुलाई 2023 को विकास खण्ड विरनों, 19 जुलाई 2023 को विकास खण्ड मुहम्मदाबाद, 21 जुलाई 2023 को विकास खण्ड मरदह एवं 22 जुलाई 2023 को विकास खण्ड सदर गाजीपुर में एक बृहद शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें जनपद के समस्त दिव्यांगजनां को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकन कराया जाना है। उन्होने सभी दिव्यांगजनों से अनुरोध  किया है कि उपरोक्त विकास खण्ड में निर्धारित तिथि पर प्रातः 11ः00 बजे पहॅुचकर अपना चिन्हांकन करायें जिससे सभी पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, बैशाखी, छड़ी एवं अन्य उपकरण से लाभान्वित किया जा सके।

         चिन्हॉकन कराने हेतु दिव्यांगजन को दिव्यांगता (मेडिकल प्रमाण-पत्र), आधार कार्ड की छाया-प्रति, आय प्रमाण-पत्र (तहसील या ग्राम प्रधान/ विधायक द्वारा जारी ) की छाया-प्रति, लाभार्थी की फोटो, निवास प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है।

Views: 17

Advertisements

Leave a Reply