माफिया मुख्तार अंसारी की फरार बीबी के घर तामीला नोटिस चस्पा
गाजीपुर। पुलिस द्वारा आईएस -191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी की वांछित फरार चल रही अभियुक्ता आफसा अंसारी पुत्री जमशेद रजा निवासी सैय्यदबाडा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर स्थायी पता दर्जी टोला युसुफपुर मुहम्मदाबाद थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के सैय्यदवाडा स्थित घर पर न्यायालय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी गाजीपुर द्वारा जारी उदघोषणा आदेश अन्तर्गत धारा 82 दण्ड प्रक्रिया संहिता का तामीला (नोटिस चस्पा) कराया गया।
उल्लेखनीय है कि कल गुरुवार को कोतवाली सदल मे पंजीकृत मु0अ0स0 96/2023 धारा 406/420/386/ 506 भा0द0वि0 में वांछित फरार चल रही अभियुक्ता आफसा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी पुत्री जमशेद रजा निवासी सैय्यदबाडा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर स्थायी पता दर्जी टोला युसुफपुर मुहम्मदाबाद थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के सैय्यदवाडा स्थित घर पर न्यायालय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी जनपद गाजीपुर द्वारा जारी उदघोषणा आदेश अन्तर्गत धारा 82 दण्ड प्रक्रिया संहिता का तामीला स्थानीय गवाहान तथा पुलिस बल की उपस्थिति में नियमानुसार व्यापक प्रचार कराते हुये मुनादी करायी गयी।
बताया गया कि शेष अभियुक्तगण वर्तमान समय में जेल में निरूद्व हैं, जिनमें जाकिर हुसैन पुत्र स्व0 सफादत हुसैन, आतिफ रजा पुत्र जमशेद रजा तथा अनवर शहजाद पुत्र जमशेद रजा निवासीगण सैय्यदवाडा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर शामिल हैं।
उदषोषणा आदेश तामील कराने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तेजबहादुर सिंह व उपनिरीक्षक भूपेन्द्र कुमार निषाद, आरक्षीगत रामप्रवेश यादव, नागेन्द्र कुमार, भाई लाल यादव आदि शामिल रहे।
Views: 127