अकीदत के साथ पढ़ी गई जुमा की नमाज़-ए-अलविदा

गाज़ीपुर। माहे रमजान के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज जिले में शान्ति पूर्ण माहौल में पूरी हुई।कस्बा मुहम्मदाबाद में शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई। शुक्रवार को मुहम्मदाबाद कस्बे की मस्जिदों में दोपहर के अलग-अलग समय पर जामा मस्जिदों में माहे रमजान के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज क़ायम की गई‌।

         विदित हो कि रमज़ान माह का आखिरी जुमा जो ईद से पहले पड़ती है, अलविदा की नमाज़ पढ़ी जाती है। मस्जिद के इमाम ने माहे रमजान उल मुकद्दस के बरकतों, रहमतों के फायदों को लोगों तक बताने का काम किया। जकात और फितरा की रकम के माध्यम से गरीबों मजलूमों और कमज़ोर लोगों की कैसे मदद की जा सकती है, उसपर तफसीर से समझाने का काम किया। जामा मस्जिद मुहम्मदाबाद के पेश इमाम ने ईद की नमाज़ ईद के दिन सुबह 7:30 बजे अदा करने का एलान किया‌ उन्होंने लोगों से अपील किया कि ईद की नमाज़ प्रशासन के निर्देश के क्रम में सड़क पर न पढ़ी जाए‌। क्षेत्र के मुसलमानों ने अलविदा की नमाज में मुल्क में अमन चैन, आपसी भाईचारा के लिए दुआएं की गई। शांति और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन चाक चौबंद रहा।रिपोर्ट- वसीम रज़ा

Views: 83

Leave a Reply