हवन पूजन संग सम्पन्न हुआ स्वामी सहजानन्दसरस्वती का अवतरण दिवस

गाज़ीपुर। स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज, गाजीपुर में महाशिवरात्रि को श्रीमतपरमहंस परिब्राजकाचार्य, वेद-वेदांग तत्वज्ञ शंकर रूप दण्डिस्वामी सहजानन्द सरस्वती (1889-1950) के जन्म दिवस पर हवन पूजन  किया गया। 

      श्री गोबर्धन शर्मा के पौरोहित्य में परिसर में स्वामी जी के मंदिर में आयोजित इस हवन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी के राय ने मुख्य यजमान के रूप में स्वामी जी को माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया‌। पूजनोपरांत हवन कार्यक्रम में डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी, रामधारी राम, प्रो. अजय राय, प्रवीण राय, शशांक राय, संजय राय, समीर राय, पुष्कर सारस्वत, अभय यादव, सुरेंद्र प्रसाद, संतोष राम, बांके राम, धर्मेंद्र कुशवाहा, मनोज राम सहित शिक्षक – कर्मचारी व छात्रगण शामिल रहे।

      इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. वी के राय ने कहा कि 1972 में स्वामी सहजानन्द सरस्वती की स्मृति और प्रेरणा स्वरूप स्थापित इस महाविद्यालय में प्रति वर्ष महाशिवरात्रि को स्वामी जी की जयंती मनाई जाती है तथा स्वामी जी के मंदिर में हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित होता है।

Views: 56

Leave a Reply