चेतना महोत्सव में सम्मानित होंगे जिले के मेधावी प्रतिभागी 

गाज़ीपुर। साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में आयोजित सामान्य हिन्दी ज्ञान प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में एवरग्रीन पब्लिक स्कूल मिरनापुर की कु.अनुष्का सागर ने प्रथम,श्रीराम पब्लिक स्कूल बवाड़ा के अनिकेत यादव ने द्वितीय एवं समता पब्लिक स्कूल कालूपुर के आयांश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। द प्रेसीडियम इण्टरनेशनल स्कूल की कु.शिव्या शाह, एस.एस.पब्लिक स्कूल बवाड़ा के रौनक यादव,आर.एन.आर.इण्टरनेशनल स्कूल रेवतीपुर की कु.अनन्या पाण्डेय, श्रीराम पब्लिक स्कूल बवाड़ा के दिव्यांश यादव एवं रामेश्वरम् गुरुकुलम् मेदनीपुर के गुलशन कुमार प्रशंसित स्थान पर रहे।

       मध्यम वर्ग में एस.एस.पी.कान्वेंट जंगीपुर के विशाल यादव ने प्रथम, एस.एस.पब्लिक स्कूल बवाड़ा के प्रांजल यादव ने द्वितीय व

 उमंग यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एस.एस.पी.कान्वेंट स्कूल जंगीपुर के विकास यादव, एम.एस.पी.कान्वेंट स्कूल रजईपुर के करन कुशवाहा, कु.अंकिता यादव व कु.कंचन कुशवाहा एवं लूर्दस कान्वेंट बालिका इंटर काॅलेज की कु.मानसी भारती प्रशंसित स्थान पर रहीं।

      सामान्य अंग्रेजी ज्ञान प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में न्यू होराइजन एकेडमी तुलसीसागर की कु.मिस्बाह फातिमा ने प्रथम,सेन्ट जाॅन्स स्कूल के सत्यम् यादव ने द्वितीय एवं एम.एस.पी.कान्वेंट स्कूल रजईपुर के आकाश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के हितेश कश्यप व अंशु यादव,द प्रेसीडियम इण्टरनेशनल स्कूल के शौर्य प्रताप सिंह,एम.एस.पी.कान्वेंट स्कूल रजईपुर की कु.निक्की यादव अक्षांश यादव प्रशंसित स्थान पर रहे।मध्यम वर्ग में सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.सौम्या यादव ने प्रथम,एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल के शिवांश जायसवाल ने द्वितीय एवं एम.एस.पी.कान्वेंट स्कूल रजईपुर की अंशिका यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल की कु.अद्रिका यादव व कु.अल्फिया बानो,सनबीम स्कूल महाराजगंज की कु.रंजना तिवारी व प्रखर राय,एम.एस.पी.कान्वेंट स्कूल रजईपुर के शुभम यादव एवं एस.एस.पी.कान्वेंट स्कूल जंगीपुर के शनिराज प्रशंसित स्थान पर रहे।

            चयनित प्रतिभागियों को 17 मार्च (रविवार) को गाजीपुर नगर के खजुरिया स्थित शहनाई पैलेस में आयोजित संस्था के 39वें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह (चेतना महोत्सव-2024) में स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

Views: 42

Leave a Reply