अभाहिप की घोषित सूची में गाजीपुर के साहित्यकारों को मिला स्थान 

गाज़ीपुर। हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में संलग्न अखिल भारतीय हिंदी परिषद द्वारा काशी प्रान्त, उत्तर प्रदेश हेतु वर्ष 2024-25 के लिए संगठनात्मक मनोनयन किया गया है।

       वैश्विक हिन्दी महासभा से सम्बद्ध संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयानन्द, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अभिषेक कुमार ओझा तथा राष्ट्रीय महामंत्री राकेश तिवारी द्वारा जारी की गयी सूची के अनुसार, डॉ. संगीता बलवंत, पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश (गाजीपुर) सलाहकार, प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी (वाराणसी) अध्यक्ष, अमरनाथ तिवारी (गाजीपुर),  डॉ. वीरेंद्र तिवारी (बलिया) व डॉ. पूर्णिमा मालवीय (प्रयागराज) को उपाध्यक्ष, हरिनाथ शुक्ल ‘हरि’ (जौनपुर) संगठन मंत्री, जगदम्बा प्रसाद शुक्ल (प्रयागराज) महामंत्री, अंजनी अमोघ (प्रतापगढ़) संयुक्त महामंत्री, कृष्णपाल सिंह कछवाह ‘कृष्ण’ (फतेहपुर), उमाशंकर चतुर्वेदी ‘कंचन’ (वाराणसी) तथा सत्यप्रकाश केशरवानी (कौशांबी) को मंत्री, डॉ. अरविन्द कुमार राय (वाराणसी क्षेत्र) तथा योगेंद्र कुमार मिश्र (मीडिया प्रभारी, प्रयागराज) को संचार प्रमुख, डॉ. प्रदीप चित्रांशी (प्रयागराज) कोषाध्यक्ष, कवि इंद्रजीत तिवारी ‘निर्भीक’ (वाराणसी) संयोजक और अमरेंद्र तिवारी (प्रयागराज) को विधि सलाहकार बनाया गया है।

      प्रदेश के हिन्दी साहित्यकारों ने इस मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इस समिति के देखरेख में हिंदी भाषा प्रगति के पद पर अग्रसर होगी।

Views: 38

Leave a Reply