वाराणसी जोन की आर्चरी प्रतियोगिता में बलिया का रहा दबदबा 

 गाज़ीपुर। वाराणसी जोन की 11वीं आर्चरी (महिला/पुरुष) की दो दिवसीय प्रतियोगिता में आजमगढ़, बलिया, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर व गाजीपुर की पुलिस टीमों के कुल 42 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 

       पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी डॉ० ओमप्रकाश सिंह द्वारा प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुरुवार 15 फरवरी 2024 को किया गया।प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपना उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर प्रतियोगिता की रौनक बढ़ाई।

        प्रतियोगिता में जनपद बलिया ने कुल 140 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त किया तथा जनपद मिर्जापुर ने 82 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने विजयी टीमों को पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

पुलिस कप्तान द्वारा सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गई तथा विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश तथा राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में गाजीपुर के जमानियां के एकलव्य एकेडमी के निर्णायक मण्डल का अभूतपूर्व योगदान रहा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गाज़ीपुर तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Visits: 9

Leave a Reply