जिले में दौड़ी पुलिसिया तबादला एक्सप्रेस
नौ निरीक्षक तथा 6 उप निरीक्षक के बदले कार्य क्षेत्र
गाजीपुर। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद के कई पुलिस निरीक्षकों तथा उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल करते हुए उनके वर्तमान स्थान से स्थानांतरित करते हुए उन्हें नई तैनाती दी है।
जारी सूची के अनुसार प्रभारी निरीक्षक मरदह राजेश कुमार मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक नगसर, प्रभारी निरीक्षक बरेसर धीरेन्द्र प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक रेवतीपुर, थानाध्यक्ष रेवतीपुर उ०नि० आलोक त्रिपाठी को थानाध्यक्ष सादात, अतिरिक्त निरीक्षक मरदह राजेश कुमार त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक बरेसर, थानाध्यक्ष नोनहरा उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह को थानाध्यक्ष नन्दगंज, प्रभारी निरीक्षक भॉवरकोल सतेन्द्र राय को प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद, थानाध्यक्ष बिरनो उ0नि0 राजेश बहादुर सिंह को थानाध्यक्ष भांवरकोल, प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर अशेषनाथ सिंह को प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद, प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद महेश पाल सिंह को प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर, थानाध्यक्ष सादात उ०नि० शैलेश कुमार मिश्रा को थानाध्यक्ष बिरनो, थानाध्यक्ष नगसर उ0नि0 जितेन्द्र कुमार को थानाध्यक्ष रामपुर माझा, थानाध्यक्ष रामपुर माझा उ0नि० संतोष राय को थानाध्यक्ष नोनहरा, प्रभारी निरीक्षक नन्दगंज कमलेश कुमार पाल को प्रभारी ए०एच०टी०यू०, प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद शिवप्रताप वर्मा को प्रभारी चुनाव सेल तथा प्रभारी ए०एच०टी०यू० निरीक्षक राजेश कुमार मौर्या को प्रभारी निरीक्षक मरदह की कमान सौंपी गई है।
पुलिस कप्तान ने सम्बन्धित निरीक्षकों व उप निरीक्षकों को आदेशित किया है कि वे इस आदेश का तत्काल अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
Views: 448