बीएसए ने किया स्मार्ट क्लास का उद्घाटन,

यू-डायस फिडिंग में फिसड्डी स्कूलों को दी कड़ी चेतावनी 

गाज़ीपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने शुक्रवार को सादात क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर में स्मार्ट क्लास का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने बीआरसी सादात पर यू-डायस के संबंध एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न की। बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालकों द्वारा यू-डायस फिडिंग में रुचि नहीं दिखाने पर बीएसए ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए अविलंब कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि ऐसे विद्यालयों के ख़िलाफ़ मान्यता प्रत्याहरण की विभागीय कार्यवाही की जाएगी। 

         बताते चलें कि शिक्षा क्षेत्र सादात अंतर्गत कुल 328 विद्यालय संचालित हैं। इनमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बेसिक प्राइवेट स्कूल, परिषदीय विद्यालयों व मदरसा आदि शामिल हैं। बताया कि इन सभी स्कूलों को यू डायस संबंधित डाटा को आनलाइन करने का निर्देश शासन द्वारा दिया गया है। प्राइवेट स्कूलों को भी यू डायस में छात्रों का डाटा फीड करना है। कई बार कहने के बावजूद 50 फीसदी स्कूल संचालकों ने यू डायस की फिडिंग का काम पूरा नहीं किया है। इसे गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने सादात के पांच विद्यालयों का यू डायस क्लोज करते हुए मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बन्द कराने का आदेश दिया है। शासन के आदेश पर सभी स्कूलों के डाटा को यू डायस पोर्टल पर फीड कराया जा रहा है, ताकि सम्बंधित सभी जानकारी आनलाइन शासन को मिल सके।      प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर में स्मार्ट क्लास उद्घाटन कार्यकम के दौरान 10 बच्चों का प्रवेश फॉर्म भरकर नामांकन किया गया। नामांकित छात्रों को कॉपी, पेन और चॉकलेट आदि वितरित किया गया। उन्होने कक्षास्तर के अनुरूप भाषा एवं गणित विषय के निर्धारित निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले पांच निपुण बालक एवं पांच बालिकाओं को  प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। वहीं कक्षा कक्ष संचालन में सकारात्मक योगदान एवं नवाचार के क्षेत्र में किये गए कार्यों को करने वाले ब्लाक के पांच अध्यापकों को टीचर्स ऑफ द मंथ और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पांडेय, एआरपी रमाशंकर सिंह, प्रधानाध्यापक राम उग्रह यादव, राजेश यादव, संजय सिंह, रामदरश, सतीश सिंह, संजय कश्यप, अरुण, राहुल, पीयूष, अरविन्द, अफसाना, शैलजा, प्रीति, राजेश कुमार आदि रहे। संचालन राजेश यादव एवं कुद्दुस अहमद ने किया।

Views: 84

Leave a Reply