बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों पर रासुका की कार्यवाही

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों मे से तीन अभियुक्तों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कार्यवाही की गयी है। इस सम्बन्ध में निरुद्धि आदेश जारी किया गया है।

        उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले शिक्षा माफिया व अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन अभियुक्त सुनील सिंह व अजीत प्रताप सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह निवासी रेहटीमालीपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर तथा ओंकार नाथ सिंह पुत्र हनुमान सिंह निवासी सरसेना थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ को थाना दुल्लहपुर  पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा परीक्षा के दौरान नकल कराने वाले गिरोह के प्राचार्य प्रबंधक व फर्जी परीक्षार्थी समेत 14 आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए 13 को गिरफ्तार किया था। सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा थाना दुल्लहपुर पर पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों के कब्जे से कुल हाईस्कूल, इंटरमीडिएट का 43 प्रवेश पत्र 29आधार कार्ड, एक मॉनिटर,सीपीयू व प्रिंटर मशीन बरामद हुआ था। विवेचना में उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय मे प्रेषित किया गया था । 

Views: 253

Leave a Reply