खोये स्मार्टफोन पाकर खिले आवेदकों के चेहरे

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद में गुमशुदा मोबाईल फोन/टैबलेट से सम्बन्धित आवेदकों के प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था। इस पर जनपद गाजीपुर की सर्विलांस सेल/स्वाट टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद में खोये हुए कुल 51 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद कर लिया। उनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹10 लाख बताई गई है। नववर्ष के अवसर पर मोबाइल फोन को उनके आवेदकों के सुपुर्द किया गया। अपने खोये मोबाइल पाकर आवेदकों के चेहरे खिल उठे। मोबाईल धारकों ने इस कार्य को सम्पन्न कराने हेतु पुलिस कप्तान और उनकी पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

मोबाईल पाने वालों में अनूप कुमार यादव,दुर्गावती देवी,अनुराग यादव, विशाल कुशवाहा, अनिल कुमार ,आदित्य कुमार , प्रमोद कुमार , हीरा चौहान, रिंकू यादव ,अमित शर्मा, प्रदीप कुमार यादव,भैया प्रेमचंद, सुग्रीव, मुकेश चौहान, अनुराग,अमित सिंह यादव, कृष्ण प्रताप वर्मा, राजा कुमार, शैलेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, अजय कुमार,सुनील कुमार, सुनील कुमार राम, आशीष यादव ,प्रीति प्रभा, खेतान नीरज कुशवाहा , अरमान हाशमी, आशीष कुमार,प्रवीण प्रजापति, कांस्टेबल शंकर गौतम, हरीनाथ यादव कांस्टेबल अजय, पप्पू चौधरी, योगेश कुमार प्रजापति, कांस्टेबल, हरगोविंद दुबे, पवन सिंह, गोविंद प्रसाद, शुभम गुप्ता, वंदना यादव,रमाकांत राय, अंजनी कुमार राय, शिवम राम, अंगद चौहान,अरुण कुमार, अनूप कुमार, सुनील, ओमप्रकाश बिंद, अंशु यादव, गणेश प्रसाद व दानिश खान शामिल रहे। बरामद करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट मय टीम, उपनिरीक्षक सुनील तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल और मुख्य आरक्षीगण संजय कुमार पटेल, प्रो संजय सिंह रजावत, संजय प्रसाद, दिनेश कुमार, सूरज सिंह व विकास श्रीवास्तव सर्विलांस सेल शामिल रहे।

Visits: 147

Leave a Reply