संगीतमय रामचरितमानस का आयोजन सोमवार को

गाजीपुर। राष्ट्र तथा मानवता की सेवा में रत आध्यात्मिक ऋषि मुनियों की सिद्ध पीठों की पवित्र धरती गाजीपुर के मनिहारी क्षेत्र के बेसो नदी तट पर यूसुफपुर (खड़वा) में स्थित अति प्राचीन राम जानकी मंदिर (ठाकुरद्वारा) में संगीतमय रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया है।
      ठाकुरद्वारा मंदिर के मुख्य पुजारी हरि प्रपन्न द्विवेदी जी ने बताया कि यह मंदिर अत्यन्त पुराना है और क्षेत्र के दर्जनों गावों का पूजनीय स्थल है। यहां विगत 2 वर्षों से लगातार हर मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। मानवता की रक्षा तथा धर्म की स्थापनार्थ व लोगों में मानवीय भावना जागृत करने के उद्देश्य से इस वर्ष 21 फरवरी दिन सोमवार को प्रातः नौ बजे से रामचरितमानस का संगीतमय पाठ आयोजित है। इसके उपरांत दूसरे दिन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से संपूर्ण सुंदरकांड पंक्ति पर यज्ञाहुति हवन और  संध्या समय भजन संध्या एवं महाप्रसाद का वितरण  किया जाएगा।
     उन्होंने भक्ति भावना से ओतप्रोत क्षेत्रीय जनों व श्रद्धालुओं से इस सुअवसर पर उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है।

Views: 213

Leave a Reply