कोरोना विस्फोट ! जिले में नये मिले 846 संक्रमित तो वहीं पांच संक्रमितों ने तोड़ा दम,मृतकों की संख्या पहुंची 124

गाजीपुर। जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। कल शुक्रवार को 846 नये कोरोना संक्रमित मिलने से पूरे जिले में हड़कम्प मचा रहा। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4703 हो गयी,तो वहीं मृतकों की संख्या पांच बढ़त के साथ 124 जा पहुंची है।
डा.उमेश कुमार एसीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 371690 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 365817 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 354269 लोगों के परिणाम निगेटिव आए हैं। जबकि अभी 5873 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 846 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। अब तक जिले के संक्रमित मरीजों में से कुल 1888 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं और होम आइसोलेशन से मुक्त होने वालों की संख्या 4833 जा पहुंची है। वर्तमान में 4703 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में होम आइसोलेशन में 3742,वाराणसी में 26, जिला अस्पताल में 36, जेल बैरक में 25 तथा अन्य जिलों में 18 तथा कोविद अस्पताल शम्मे गौसिया सहेड़ी में 10 मरीजों की चिकित्सा जारी है।
अपडेट # उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 10,13,370(24 घंटे में 36,605)
एक्टिव मरीज – 2,73,653
रिकवर – 7,28,980 (24 घंटे मेंं 22,566)
मृत्यु – 10,737(24 घंटे में 196)
इसी प्रकार # देश में …… –
कुल संक्रमित -1,66,02,456(24 घंटे में 3,44,949)
एक्टिव मरीज- 25,43,914
रिकवर – 1,38,62,119(24 घंटे में 2,20,382)
मृत्यु – 1,89,549(24 घंटे में 2,620)

Views: 89

Leave a Reply