वित्तीय साक्षरता दिवस -होशियार, समझदार एवं जिम्मेदार बने

गाजीपुर। यूनियन बैंक के क्षेत्रीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में वित्तीय साक्षरता दिवस के अवसर पर वीसी के माध्यम से आरबीआई के अग्रणी जिला अधिकारी राकेश चंद्रा ने उपस्थित लोगों को संबोधित कर सुरक्षित बैंकिंग हेतु मार्गदर्शन दिया।
उन्होने वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाने का उद्देश्य उपस्थित ग्राहको एवं लोगों को बताया। एलडीएम सूरज कांत ने वित्तीय साक्षरता सप्ताह का उद्देश्य बताते हुए ग्राहकों को अधिकृत संस्थानों से ऋण लेने, उचित ऋण की राशि एवं समय से चुकाने के बारे में बताया। उन्होंने उपस्थित लोगों को आरबीआई द्वारा दिए गए तीन सिद्धांत, होशियार बने, समझदार बने एवं जिम्मेदार बने के बारे में विस्तृत रूप से बताया। जनपद के वित्तीय साक्षरता सलाहकार धर्मेन्द्र देव ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोगो को सामाजिक सुरक्षा हेतु सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पेंशन लेने हेतु प्रेरित किया जाय। आरसेटी के निदेशक विनोद जी ने लोगों को संस्थान का उद्देश्य बताते हुए अवगत कराया कि यह सारे प्रशिक्षण मुफ्त में दिलाए जाते है। इस आयोजन में बैंक मित्र, महिलाए, पीएम स्वनिधी के लाभार्थीगणों ने प्रतिभाग किया।
आयोजन में संकाय सुशांत श्रीवास्तव, सहायक राम विलास, वरिष्ठ प्रबंधक राजीव रंजन आदि लोग उपस्थित रहे।

Views: 44

Leave a Reply