जिले की तीन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं तीन परियोजनाओं का शिलान्यास

गाजीपुर। सिंचाई व जल संसाधन विभाग की 146 कटान निरोधक बाढ़ परियोजनाओं का लोकार्पण व स्वीकृत 170 परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअली किया।
इसके अन्तर्गत जनपद में 37.40 करोड़ धनराशि की लागत वाली तीन परियोजनाओं का
लोकार्पण एवं 26.04 करोड़ लागत की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल रहा।
इस वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में ज़िला सूचना एवं विज्ञान केंद्र (एनआईसी) में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता,अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राजेश कुमार सिंह एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ परियोजनाओं के 146 लोकार्पण एवं 170 शिलान्यास वाले जिलों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बाढ़ जैसी विभीषिका से निपटने के लिए नए प्रयोग किये और इनके सुखद परिणाम भी सामने आये। नदियों की ड्रेसिंग कर चौनलाइज़ करने की प्रक्रिया अमल में लाई गई। गत 04 वर्षाे के दौरान बाढ़ की विभीषिका से जन धन हानि रोकने में ना केवल बड़ी सफलता पाई बल्कि जनता के प्रति जवाबदेही का भी परिचय दिया। सरकार के नेतृत्व में
अधिकारियों ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ जमीन पर परियोजनाओं को उतारने का काम किया। जनता की पीड़ा को देखते हुए सरकार ने समय से बचाव कार्य प्रारंभ करके उन्हें पूर्ण करते हुए व्यापक तौर पर होने वाली जन धन हानि को रोका है।
उन्होंने कहा कि बाढ़ की विभीषिका से निपटने में जनप्रतिनिधियों ने रुचि दिखाई। आज शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं को गुणवत्ता एवं समयबध्यता के साथ पूर्ण करायें। जनप्रतिनिधि समय-समय पर विजिट करें। स्थानीय स्तर पर हल की जाने वाली बाढ़ की समस्याओं के निदान हेतु जिला प्रशासन कन्वर्जंस के माध्यम से परियोजना बनाकर जिले स्तर पर ही उसका समाधान सुनिश्चित करें। बाढ़ की विभीषिका से निपटने हेतु टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग किया गया है। परियोजनाएं न केवल समय से बनाई बल्कि लागू होने से पूर्ण होने तक सतत निगरानी बरती। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के प्रति भय का माहौल समाप्त करें। प्राकृतिक आपदा से बचाकर लोगों को आर्थिक समृद्धि व खुशहाली के रास्ते प्रशस्त करें ताकि वह अपनी पूरी श्रम व शक्ति का उपयोग कर सकें।

Views: 39

Leave a Reply