वेलफेयर  क्लब ! जनपद स्तरीय गणित एवं तार्किक शक्ति प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

गाजीपुर,02 फरवरी 2020। वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय स्व० शेषनाथ पाण्डेय स्मृति गणित एवं तार्किक शक्ति प्रतियोगिता का परिणाम रविवार को घोषित किया गया। परीक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के अनुसार कनिष्ठ वर्ग अ में सेंट जान्स स्कूल के पियूष, आदर्श तथा सेंट मेरिज कान्वेंट स्कूल से सारा तिवारी संयुक्त रूप से प्रथम, सेंट मेरिज कान्वेंट से हर्षजीत पाल एवं रेनबो माडर्न नंदगंज से आनंद कुमार बिंद संयुक्त रूप से द्वितीय तथा सेंट जान्स से सौम्या यादव एवं न्यू होराईजन एकेडमी से रुद्रंश राय संयुक्त रूप से तृतीय घोषित किए गये। सांत्वना स्थान के लिये होली क्रास इंग्लिश स्कूल देवकली से आशुतोष यादव ,सेंट जोशेफ़ इंग्लिश स्कूल कासिमाबाद से राजू बिंद, चन्दिनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर से जीशान अंसारी तथा प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए होलो क्रास इंग्लिश स्कूल देवकली से रुद्र्केश यादव, आरजेपी जूनियर हाई स्कूल सैदपुर से प्रिंस राजभर, मार्टिंस चिल्ड्रेन एकेडमी मुहम्मदाबाद से गणेश गौतम का चयन किया गया।
कनिष्ठ वर्ग ब में जवाहर नवोदय विद्यालय से रोहित मौर्या प्रथम, सन्त कबीर पब्लिक स्कूल तुलसीपुर से दिव्यांश गुप्ता,गुरुकुल कोचिंग कैम्पस के अभिनव यादव संयुक्त रूप से द्वितीय तथा गुरुकुल कोचिंग कैम्पस से कृष्ण कुशवाहा व प्रेसिडियम इंटरनेशनल स्कूल से पियूष मौर्या संयुक्त रूप से तृतीय रहे। सांत्वना स्थान के लिए रेनबो मार्डन स्कूल से दिव्यांशी यादव, जवाहर नवोदय विद्यालय से दुर्गेश कुशवाहा, डालिम्स सनबीम स्कूल गाजीपुर से सक्षम गुप्ता, माउन्ट लिटेरा जी स्कूल से अंकुश यादव, राहुल सांस्कृत्यायन उच्च प्राथमिक विद्यालय से आकाश यादव, सार्क पब्लिक स्कूल मुबारकपुर से कमलेश यादव जबकि प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए राहुल सांस्कृत्यायन उच्च प्राथमिक विद्यालय से हिमांशु यादव तथा बैजनाथ इन्टर कालेज रौजा से मनीष राजभर का चयन किया गया।
इसी प्रकार ज्येष्ठ वर्ग में सेंट जान्स स्कूल से आस्था सिंह प्रथम,शाह फैज पब्लिक स्कूल से गौरव कुमार सिंह व सेंट जान्स स्कूल से सुशांत सिंह संयुक्त रूप से द्वितीय, सेंट मेरिज स्कूल से रिषभ तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। वही सांत्वना स्थान के लिए सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज से आलिया सिद्दकी,सार्क पब्लिक स्कूल से नीरज कुमार, अवध इंटरनेशनल स्कूल फिरोजपुर से अभिषेक पाण्डेय को चुना गया।
वरिष्ठ वर्ग में राजकीय सिटी इन्टर कालेज से आकाश कुमार व सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज से सौरभ कुमार संयुक्त रूप से प्रथम, इसी विद्यालय की जागृति यादव व किशन कुमार द्वितीय तथा सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज से ही अंजलि ताल व चांदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर से अनुराग यादव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
संस्था सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को संस्था द्वारा आयोजित किये जाने वाले “24वे वेलफेयर उत्सव” में शील्ड व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा,जबकि प्रोत्साहन स्थान के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को उनके विद्यालय के माध्यम से सम्मानित किया जायेगा।

Views: 65

Leave a Reply