सुरेन्द्र हत्याकांड! तीन हमलावर चढ़े पुलिस के हत्थे

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),18 अप्रैल 2019। सैदपुर थाना क्षेत्र के हीरानंदनपुर चट्टी के समीप गत 10 अप्रैल को सादात थाना क्षेत्र के इकरा गांव निवासी सुरेंद्र यादव 55 वर्ष की हत्या के जूर्म में पुलिस तीन हमलावरों को मय असलहा गिरफ्तार करने में सफर रही है।
घटना के सम्बन्ध में बताया गया था कि सुरेंद्र यादव सैदपुर बाजार से शाम को बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। शाम करीब पौने पांच बजे जब वह हीरानंदनपुर पुलिया के समीप पहुंचे तभी बाइक सवार हमलावरों नें उन पर गोलियां बरसा कर मौत की नीद सुला दिया था।परिवारजनों ने हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्यारों की खोज में जूटी थी।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक डा.अरविन्द चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी। गिरफ्तार हमलावरों में मनोज सिंह, सुशांत सिंह और कृष्ण पाल है, जबकि विवेक कुमार सिंह फरार है। सुरेन्द्र की हत्‍या की सुपारी उसी थाने के गौरा गांव की ग्राम प्रधान रेखा सिंह के पति मनोज सिंह ने दी थी। पुलिस ने मनोज सिंह के अतिरिक्त हत्‍या में शामिल सुशांत सिंह निवासी कयामपुर थाना गोहना मुहम्‍मदाबाद जिला मऊ व कृष्‍णपाल सिंह निवासी खिरिया थाना रानीपुर जिला मऊ को धर दबोचा। पुलिस कप्‍तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने तीनों को पुलिस ऑफिस में गुरुवार की शाम मीडिया के सामने पेश किया। बताए कि इनका तीसरा साथी विवेक कुमार निवासी बरडीहा कलॉ थाना हलिया जिला मीरजापुर फरार है। बताया गया कि मनोज सिंह के ग्राम पंचायत गौरा की गड़ही पर अवैध कब्‍जे का मामला ही सुरेंद्र यादव की हत्‍या का कारण बना। मनोज के अनुसार सुरेंद्र उसकी ग्राम पंचायत की एक जमीन पर पहले से ही कब्‍जा किये थे और फिर ग्राम पंचायत की गड़ही भी हड़पने की जुगत में थे। पुलिस ने हत्यारों के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और बाइक बरामद कर ली। गिरफ्तार मनोज सिंह पर जिला व आसपास के जनपदों में तकरीबन 20 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

Views: 65

Leave a Reply