हनुमान जयंती ! प्रधानमंत्री और राहुल गांधी ने देशवासियों को दी बधाई

नई दिल्ली,19 अप्रैल 2019। हनुमान जयंती का पवित्र पर्व पूरे देश में श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। कहा जाता है कि हनुमानजी आदि देव महादेव भगवान शिव शंकर के 11वें रूप माने जाते हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी सहित अनेकों नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है। मान्‍यता है कि चैत्र शुक्‍ल पूर्णिमा के दिन ही श्री हनुमान ने अवतार लिया था। उत्तर भारत में हनुमानजी के जन्‍मोत्‍सव को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है क‍ि इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से हनुमान जी की विशेष कृपा भक्‍तों पर बनी रहती है।
हनुमान जयंती पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “पवनपुत्र का जीवन, उनका समर्पण, उनकी भक्ति और दृढ़ संकल्प हमें बुराइयों के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है।” इसके साथ ही कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर लोगों को हनुमान जयंती की बधाई दी है।

Views: 38

Leave a Reply