पंचाग व राशिफल – 13 फरवरी 2019

पंचांग
तिथि शुक्ल पक्ष अष्टमी 15.46 तक
नक्षत्र कृतिका 22.26 तक
करण बव 15.46 तक
पक्ष शुक्ल पक्ष
वार बुधवार
योग ब्रह्म 10.17 तक
सूर्योदय 07.06
सूर्यास्त 18.05
चन्द्रमा वृष राशि में दिन-रात
राहुकाल दिन में 12.00 से 13.30 तक
विक्रमी संवत् 2075
शक सम्वत 1940
मास माघ 07 जमादिउस्सानी हिज़री 1440

राशिफल

मेष
आप की आदतों के कारण आप ने अपनों से दुरिया बना ली । समय रहते अपने सम्म स्वभाव और व्यवहार को बदले तो अच्छा होगा । आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा। नए संपर्क स्थापित होगे ।

वृषभ
पारिवारिक लोगो से सम्बन्ध मधुर होगे । कार्यस्थल पर किसी से आकर्षित होगे । भाग्योदय संभव है । जो भी काम करे पुरे आत्मविश्वास के साथ और आनंद से करे । निश्चित सफल होगे ।

मिथुन
नए व्यापार की शुरुवात अनुकूल होगी । कान संबंधित पीड़ा हो सकती है । अनावश्यक विवादों में न बोले नुक्सान हो सकता है । नोकरी में बदलाव के योग है । राजनीति से जुड़े लोग मनचाही सफकता पा सकते है ।

कर्क
आर्थिक मामले सुलझने की उमीद है । जिन लोगों की आप ने मदद की थी वही आप का विरोध करेंगे । रूचि अनुसार काम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा । सुख सुविधा पर खर्च संभव है । मानसिक अस्थिरता रहेगी ।

सिंह
वैचारिक मतभेद दूर होगें । किसी को अपने मन की बात बताने का मोका मिलेगा । कारोबार में नये सोदे लाभप्रद रहेंगे । रुके कार्य पुरे होने में अभी समय लग सकता है । मांगलिक खर्च संभव है ।

कन्या
बीती बातों को भुला कर अपने रिश्त्तो की नई शुरुवात करे । आप की उन्नती से विरोधी को तकलीफ हो सकती है । राजनीति के चलते शत्रु आप को नुकसान पहुचाने का हर संभव प्रयास करेंगे ।

तुला
सामाजिक वर्चस्व में वृद्धि होगी । मन में किसी बात को ले कर दुविधा है उसी के कारण आप तनाव महसूस कर रहे है । उधार दिया पैसा आने में संदेह है । मित्र आप के कार्यो में साहयक होंगे । यात्रा सुखद होगी ।

वृश्चिक
कार्यस्थल पर सहकर्मी आप की सफलता से इर्ष्या करेंगे । कार्यो में हो रही देरी से चिंतित होगे । कारोबार में नई तकनिकी का प्रयोग लाभान्वित करेगा । बहनों से झगडा हो सकता है । धन आगमन में हो रही रुकावट दूर होगी ।

धनु
धार्मिक माहोल में समय व्यतीत होगा । धनार्जन के नये स्त्रोत स्थापित होगे। माता बके स्वास्थ की चिंता रहेगी । पारिवारिक मांगलिक आयोजनों की रुपरेखा बनेगी । दोस्तों के साथ किसी जरूरी मसले पर चर्चा होगी ।

मकर
रुके कार्य और योजनाओं को क्रियाशील करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । बिमारी के कारण तनाव पैदा होगा पर घबराय नहीं अपने इष्ट पर भरोसा रखे । सब अनुकूल होगा । जीवन साथी का साथ मिलेगा ।

कुम्भ
नई योजनाओ में पूंजी निवेश सोच समझ कर करे । पुराने विवाद से युक्त जमीन जायदाद के मसले लंबित होंगे । शत्रु परास्त होंगे । नए संपर्क आप को ख्याती दिलवा सकते है । कारबार विस्तार के योग है ।

मीन
नया काम शुरू करने से पहले अनुभवियो और बडो से मार्ग दर्शन सलाह लेवे । पूंजी निवेश करने में सतर्क रहे । किसी की बातो में जल्द फस जाते हे खुद को परिपक्व करे । अध्यन के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है ।

Views: 81

Leave a Reply