महिलोत्थान के लिए समर्पित है “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),13 फरवरी 2019। कमला पांडेय महिला महाविद्यालय दुल्लहपुर के प्रबंधक व जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार पांडेय ने आज महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” रैली का शुभारंभ करते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षित करना उतना ही जरुरी है जितना बेटों को शिक्षित करना। जब बेटियों को बराबरी का हक मिलता है, तभी समाज व देश तरक्की करता है। जब तक बेटी सुरक्षित और शिक्षित नहीं होगी तब तक देश और समाज की हालत नहीं बदल सकता और इसलिए हमारे देश की सरकार की मुख्य प्राथमिकता कन्या भ्रूण हत्या रोकना व शिक्षित करने में है। इसी लक्ष्य के लिए सरकार ने “बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान” चलाया है। कहाकि भारतीय समाज में दोयम दर्जे की मानसिकता के कारण आज भी बेटियों को विशेष महत्व नहीं दिया जाता है। महानगरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में तो बहू – बेटियों की सामाजिक स्थिति और भी खराब है। आज हम इक्कसवी सदी में कदम रख चुकेे हैं और महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने पैरों पर खड़ा हो रही है।
समाज में महिलाओं की पूर्व धारणा को बदलने के लिए, महिलाओं के प्रति समाज के विभिन्न वर्गों में व्याप्त इन विसंगतियों, अंतर्विरोधो, परम्पराओं एवं कुप्रथाओं को त्यागने और इनकी की स्थिति में सुधार करने की दिशा में कई सामाजिक संरचना अपनी भूमिका निभा रही हैं। इनमें से यह एक नया बेटी बचाओं – बेटी पढाओं कार्यक्रम भी शुरू हुआ है जो कि देश की बेटियों के गिरते जीवन स्तर और उनकी शिक्षा में सुधार करने के लिए चलाई गई योजना है।

महिलोत्थान के इस अभियान के प्रचार प्रसार व महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए कमला पांडेय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने रैली निकाली। यह रैली दुल्लहपुर स्टेशन रोड, सब्जी मंडी, दुल्लहपुर त्रिमुहानी, चौबे का पूरा, हनुमानगढ़ी होते हुए वापस महाविद्यालय पर पहुंची। रैली में महाविद्यालय की प्रोफेसर अनीता वर्मा,भारद्वाज सुरेखा, डॉक्टर शिप्रा दुबे, अल्पना, डॉ पूनम गुप्ता, प्रोफेसर प्रतिभा, प्रोफेसर प्रियंका मौर्या,डॉ प्रियंका मद्धेशिया सहित प्रियंका,पुष्पांजलि, सीमा आरजू,गुंजा, रिंकी, नीतू, सुप्रिया जयसवाल आदि छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
रिपोर्ट – संजय चौबे

Views: 75

Leave a Reply