पेट्रोटेक-2019 ! प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन

नोएडा (उत्तर प्रदेश),11फरवरी 2019।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ग्रेनो के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में 13वें पेट्रोटेक-2019 का औपचारिक उद्घाटन किया। अपने सम्बोधन में मोदी ने कहा कि एनर्जी जस्टिस हमारा एक प्रमुख उद्देश्य है और यह भारत के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस ओर, हमने कई नीतियों को विकसित और कार्यान्वित किया है। हमारे सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पहुंच गई है।
पीएम ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत केवल तीन वर्षों में 64 मिलियन से अधिक हाउस-होल्ड्स को एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं। ‘ब्लू फ्लेम रिवॉल्यूशन’ पर काम चल रहा है। पांच साल पहले 55% से एलपीजी कवरेज 90% प्रतिशत से अधिक हो गया है। इस बार यहां मेक इन इंडिया व अक्षय ऊर्जा के थीम पर विशेष पवेलियन तैयार किया गया है। यहां करीब 13 देशों ने अपने पंडाल बनाए हैं। इसमें करीब 750 प्रदर्शक शामिल होंगे। प्रदर्शनी के दौरान होने वाले सेमिनार में विभिन्न देशों के लोग शामिल होंगे।

Views: 27

Leave a Reply