प्लास्टिक हर रुप में हानिकारक – सरिता अग्रवाल

ग़ाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश),20 जुलाई 2018। पालिथीन पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के उपरांत जनता में जागरूकता लाने के लिए नगर पालिका परिषद सदर व जिला प्रशासन द्वारा आज सायं संयुक्त रूप से जनजागरण रैली निकालकर लोगों से प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु प्रेरित किया गया। रैली नबाब साहब के फाटक से आरम्भ होकर झंड़ातार, नखास, चीतनाथ, टाउनहॉल, लालदरवाजा, मिश्रबाजार होते हुए महुआबाग चौराहे पर जाकर समाप्त हुुुई।सदर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग जीवन के लिए खतरनाक है। कैंसर जैसी अनेकों खतरनाक बीमारी भी प्लास्टिक में खाद्य पदार्थों के प्रयोग से बढ़ रही है। कहा कि प्लास्टिक न सड़ती है और न गलती है। इसके उपयोग सेे भूूमि

, नदी, तालाब सहित पूरा पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग न करने के लिए आयोजित इस जनजागरण रैली में उपस्थित जनसमूह को देखकर प्रतीत हो रहा है कि लोग प्लास्टिक के प्रयोग को लेकर जागरूक हो गये हैंं। मेरी समस्त नागरिकों से अपील है कि प्लास्टिक का प्रयोग न करे और न करने दे। सदर एसडीएम ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते कहा कि आप लोगों के प्रयास को देखकर लग रहा है कि जल्दी ही एक नये ग़ाजीपुर की तस्वीर देखने को मिलेगी। लोगों को जागरूक करने के लिए रैली में सहभाग कर रहे लोग अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। कार्यक्रम मेंं काफी संंख्या मेेंं गणमान्य नागरिक व विद्यालयों के बच्चों, समाजसेवी संगठनों के सदस्यों, नगर पालिका के सदस्यगण, अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Views: 32

Leave a Reply