अविश्वास प्रस्ताव !टीडीपी ने किया चर्चा का आरम्भ

नई दिल्ली,20 जुलाई 2018। पूर्व नियोजित कार्यक्रमानुसार लोकसभा में आज नियत समय पर अविश्वास प्रस्ताव पेश हुआ और टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा कि मोदी जी ने जो आंध्र प्रदेश के लोगों से वादा किया था उसे पूरा नही किया। यह लडा़ई आंध्र प्रदेश के पांच करोड़ लोगों के लिए प्रतिष्ठा का मुद्दा है। इससे पूर्व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने सांसदों से कहा कि उनकी पार्टी तेदेपा द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आंध्र प्रदेश के पांच करोड़ लोगों के लिए “प्रतिष्ठा का मुद्दा” है। इस दौरान बीजेडी ने लोकसभा से वॉक आउट किया। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग शाम 6 बजे होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में सरकार के विरुद्ध रखे गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में जमकर भाषणबाजी की। राहुल गांधी ने राफेल एयरक्राॅफ्ट खरीद मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला किया। कहा कि पहले राफेल की कीमत मात्र 580 करोड़ रुपए थी, लेकिन इसके बाद जब नरेन्द्र मोदी फ्रांस गए तो अपने साथ उद्योगपतियों को भी ले गए। इसी के बाद राफेल के एक जहाज की कीमत 1600 करोड़ रुपए हो गई। राहुल ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन के लिए भी कहा कि प्रधानमंत्री के दबाव में रक्षा मंत्री राफेल की कीमत नहीं बता रही है। राहुल के इस आरोप पर संसद में जोरदार हंगामा हुआ और कुछ समय के लिए संसद की कार्यवाही स्थगित रही। राहुल ने कहा कि पहले नोटबंदी और बाद में जीएसटी की वजह से आम व्यक्ति त्रस्त हो गया है। प्रधानमंत्री को सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता है, किसानों की नहीं। यही वजह है कि जियो के विज्ञापन में प्रधानमंत्री का फोटो लगाया जाता है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं देश का चौकीदार हूं, लेकिन जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह की कमाई कई हजार गुना बढ़ जाती है तो प्रधानमंत्री चुप हो जाते हैं।राहुल गांधी ने कहा कि मैं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे हिन्दू होने का मतलब समझाया। मुझे शिव का मतलब भी समझाया गया। मैं मानता हूं कि हिन्दू संस्कृति प्यार मोहब्बत वाली है और मैं उसी के अनुरूप आचरण कर रहा हूं। भाजपा के लोग मुझे भले ही पप्पू कहे लेकिन मेरे मन में उनके प्रति कोई नफरत और गुस्सा नहीं है। एक दिन मैं भाजपा के सांसदों को भी कांग्रेसी बनाऊंगा। कांग्रेस ही ऐसे राजनीतिक पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है। राहुल ने कहा कि मैंने कहा था कि जब संसद में बोलूंगा तो प्रधानमंत्री मुझसे आंख नहीं मिला पाएंगे। आज टीवी के जरिए पूरा देश देख रहा है कि प्रधानमंत्री मुझ से आंख मिलाने की स्थिति में नहीं हैं। इसके बाद राहुल गांधी अपना भाषण खत्म होने के बाद अपनी सीट से उठे और जाकर प्रधानमंत्रीमोदी को गले लगा लिया ,तब मोदी ने राहुल गांधी की पीठ थपथपाई।

पूरा सदन राहुल की इस हरकत का गवाह बना।इसके बाद राहुल वापस अपनी कुर्सी पर बैठकर मुस्कुराने लगे। इस घटना पर लोकसभा अध्यक्ष ने आपत्ति ली और इसे सदन की गरिमा खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री के तौर पर यहां बैठे थे और पद की गरिमा होती है और साथ ही सांसद को भी इस गरिमा का पालन करना चाहिए। पीएम को सीट पर गले लगना और उसके बाद आंख चमकाना, यह अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सदन के बाहर मिलिए लेकिन सदन की गरिमा होनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के एक सांसद ने राहुल गांधी को पप्पू करार देते हुए कहा कि वे यहां जादू की झप्पियां बांटते घूम रहे हैं. जबकि राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल ने सदन में चिपको आंदोलन शुरू कर दिया है। इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि “राहुल गांधी की तरफ से संसद में गलत तथ्यों को रखने और भ्रमित करने के चलते बीजेपी के सांसद विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लेकर आएगी।” ज्ञातव्य है कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को कई बार घेरा। राहुल गांधी ने राफेल सौदे समेत कई नीतियों और मुद्दों को लेकर सवाल उठाए। जब राहुल गांधी बोल रहे थे तो भाजपा सांसदों ने कई बार उनका विरोध भी किया।

ताजा अपडेट – रात्रि दस बजे — विपक्षी पार्टियों के शोर शराबे के मध्य अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जबाब जारी

Visits: 31

Leave a Reply