टेरर ! धाक जमाने में असफल होने पर बदमाश ने दूसरे दिन मारी गोली

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) ,17 जून 2018 ।जिले के बरेसर थाना क्षेत्र के भुपतपुर प्राथमिक विद्यालय के परिसर में शनिवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे खूंखार बदमाश ओमप्रकाश यादव ने साहिल 17 वर्ष पुत्र शमीम अंसारी को गोली मार दी। गोली साहिल की कमर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज हेतु बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा भी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लकर मातहदों को आवश्यक निर्देश दिये।बदमाश ओमप्रकाश यादव भोपतपुर ग्राम पंचायत के अहिरौली मौजे का निवासी है जो घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि शुक्रवार को ओमप्रकाश अपना मुंह बांधे बाइक से कहीं जा रहा था तभी साहिल के घर के सामने उसने पांच साल के एक बालक को धक्का मार दिया। जब साहिल ने उसे रोका तो उसने इसे अपना अपमान समझा और साहिल को करीब बुलाया और अपना बंधा मुंह खोलकर साहिल को अपनी पहचान कराया और फिर पिस्तौल निकाल लिया ,परन्तु गोली चलाने से पूर्व ही साहिल ने उसकी कलाई पकड़ शोर मचा दिया। शोर सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुचते ,इससे पहले ही वह बाइक व पिस्तौल मौके छोड़ कर भाग गया। इसके उपरांत ग्रामीणों ने यूपी-100 को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस टीम को बाइक व पिस्तौल सौंप दिया। अपने गांव में हुई इस घटना से क्षुब्ध ओमप्रकाश ने ईद के दिन साहिल पर उस समय फायर झोंक दिया जब वह रोज की भांति देर शाम अपने पटीदारी के बालक शमशाद को लेकर प्राइमरी स्कूल में कसरत कर रहा था। उसी समय ओमप्रकाश अपने अन्य दो साथियों के साथ बाइक से वहां पहुंचा और साहिल पर गोलियां दाग भाग निकला ।थानाध्यक्ष बरेसर रामबिराज सिंह ने बताया कि गांव में संभावित तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है तथा साथ ही ओमप्रकाश और उसके साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। ओमप्रकाश के खिलाफ बरेसर व करीमुद्दीनपुर थाने में हत्या, लूट, मारपीट, रंगदारी, वाहन चोरी जैसे संगीन मामलों में सात केस दर्ज हैं।

Views: 47

Leave a Reply