सिपाही भर्ती !  पेपर आउट कराने वाले पुलिस के शिकंजे में 

आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश), 17 जून 2018। मुखबिर की सूचना व सर्विलांस की सटीक निशानदेही पर पुलिस ने विश्वा कोचिंग सेंटर ब्रह्मस्थान पर कल शनिवार को छापा मार पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आउट करने से पहले ही रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया ।पुलिस ने छापेमारी के दौरान कोचिंग प्रबंधक व शिक्षक को मौके से गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से तीन मोबाइल, छात्रों की मार्कशीट व आधार कार्ड बरामद किया। बताया गया कि मुखबिर व सर्विलांस के माध्यम से सूचना मिली की इस कोचिंग सेंटर के प्रबंधक द्वारा पुलिस की लिखित परीक्षा में साल्वड पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर साठ-साठ हजार रुपये वसूूूले जा रहे हैं। इस सूूूचना पर शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा के नोडल प्रभारी/एसपी सिटी सुभाषचंद गंगवार व सीओ नगर सच्चिदानंद के निर्देश पर नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों को सादे वर्दी में कोचिंग सेंटर के आस-पास लगाया गया था और वहां से कुछ छात्रों को कोतवाली लाकर कड़ाई से पूछताछ की गयी तो सारी सच्चाई सामने आ गयी। बताया गया कि कोचिंग में लिखित परीक्षा संबंधी साल्वड पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर 60-60 हजार रुपये की मांग की गई है। तब पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कोचिंग पर छापा मारकर प्रबंधक सहित एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी सुभाषचंद गंगवार ने बताया कि गिरफ्तार कोचिंग प्रबंधक शिवचरन विश्वकर्मा पुत्र विंध्याचल विश्वकर्मा अहरौला थाने के संभूपुर गांव का निवासी है। जबकि कोचिंग का शिक्षक रविकांत पांडेय पुत्र रामाज्ञा पांडेय कप्तानगंज थाने के भवनपुर गांव का निवासी है। दोनों के पास से तीन मोबाइल, पांच हजार छह सौ रुपये ,हाई स्कूल,इंटर की 12 अंकपत्र, दो आधार कार्ड बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार प्रबंधक व शिक्षक द्वारा फर्जी तरीके से पुलिस आरक्षी परीक्षा का साल्वड पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर कोचिंग के छात्रों से धन उगाही की जा रही थी।

Views: 95

Leave a Reply