पचास लाख की रंगदारी का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जौनपुर (उत्तर प्रदेश),11 जून 2018।नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक से पचास लाख की रंगदारी वसूलने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने सोमवार को 38 लाख रूपये, एक पिस्टल और तीन कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार लाईन बाजार थाना क्षेत्र के मड़ियाहूं पड़ाव स्थित ईशा हास्पिटल के मालिक डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव को बदमाशों ने बीते 26 मई को फोन कर स्वयं को माफिया डाॅन मुन्ना बजरंगी का आदमी बताते हुए दो करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी थी। फोन करने वालों ने 28 मई को रंगदारी न देने पर डॉक्टर की बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी। मामला पचास लाख में फिक्स हुआ। डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दिये बगैर 50 लाख रूपये बदमाशों को दे दिया था। बाद में पुलिस के दबाव पर डॉक्टर ने 15 लाख रूपयेे देने की रिपोर्ट दर्ज करायी। तब पुलिस ने सर्विलांस के जरिये दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से रंगदारी के वसूल किये गये आठ लाख 90 हजार रूपये बरामद किया। बाद में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर डॉक्टर ने दूसरी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए 50 लाख रूपये वसूले जाने की बात बतायी। सक्रियता से पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी को अपने सिकंजे में ले लिया। पुलिस टीम की इस सफलता पर आईजी वाराणसी जोन ने 50 हजार और एसपी ने 25 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा किया है। साथ ही पीड़ित डॉक्टर ने भी दो लाख रूपये नकद इनाम देने की घोषणा किया है।

Views: 40

Leave a Reply