धरना ! बकाये मानदेय को लेकर धरना जारी

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) ,09 मई 2018 ।मनरेगा को ग्राम रोजागर सेवकों ने सफल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी पर आज तक रोजगार सेवकों का मानदेय न मिलने से वे भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। यह वक्तव्य वुधवार को विकास भवन में दो दिनों से जारी ग्राम रोजगार सेवकों के धरने को बुद्धवार को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नागेंद्र यादव ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से हमारे मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है जिससे हमारे परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।हमारे परिवार भुखमरी की सीमा तक पहुंच चुके हैं।यदि हमारे बकाये मानदेय का भुगतान शीघ्र न किया गया तो संगठन जनपद के मनरेगा सहित अन्य योजनाओं को बंद करने का कार्य करने को मजबूर होगा। संगठन की जायज मांगों को देखते हुए धरने को विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनंत सिंह ने समर्थन देते हुए आंदोलन में साथ रहने की बात कही। इस धरने में अशोक यादव, रामदुलारे यादव, अभिषेक यादव, बृजमोहन, विकास, विजय, आलोक, प्रदीप, रमेश, ओमप्रकाश, सुनीता मौर्या, सुमन श्रीवास्त्व, शीला आदि लोग शामिल रहे।

Views: 12

Leave a Reply