दहेज उत्पीड़न में महिला सहित तीन गिरफ्तार
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने थाने पर पंजीकृत दहेज उत्पीड़न व अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमें के वांछित तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी मय हमराहियों द्वारा मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त वीरेन्द्र चौधरी पुत्र केदार चौधरी, केदार चौधरी पुत्र स्व. चन्नर चौधरी व यशोदा देवी पत्नी केदार चौधरी निवासी साकिन शाहनिन्दा वार्ड नं. 14 थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को उनके घर से समय करीब 12.55 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
Views: 136
Advertisements