पच्चीस हजार रुपए का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सैदपुर कोतवाली पुलिस ने पच्चीस हजार रुपए के इनामियां अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस टीम ने वांछित पुरस्कार घोषित अभियुक्त पिन्टू बिन्द उर्फ अखिलेश कुमार बिन्द पुत्र स्व. सुरेन्द्र बिन्द निवासी ग्राम महराजगंज (बिन्द पुरवा) थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को अवैध तमन्चा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस व लूट का 430 रूपये के साथ औड़िहार स्टेशन से पांच बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक वन्दना सिंह, उपनिरीक्षक अशोक कुमार ओझा, मुख्य आरक्षी यशवन्त सिंह,आरक्षी गौरव सिंह व जयप्रकाश गोड़ थाना सैदपुर गाजीपुर शामिल रहे।
Views: 75