अवैध असलहे संग युवक गिरफ्तार
गाज़ीपुर। सादात थाना पुलिस ने रविवार की रात नगर पंचायत में रामलीला मंचन स्थल के समीप से एक युवक को रात करीब बारह बजे अवैध असलहे संग गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक गोविन्द यादव पुत्र अमरनाथ यादव खानपुर थाना क्षेत्र के भुंवरपुर का निवासी है। बताया गया कि रामलीला मंचन के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने गोविन्द को संदिग्ध देखकर जब उससे पूछताछ की तो वह उनसे उलझने लगा। पुलिस ने उसे बलपूर्वक पकड़कर उसके कब्जे से 315 बोर का देशी तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार युवक को पकड़कर थाने लाकर पुलिस ने उसका चालान शस्त्र अधिनियम में करते हुए न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
Views: 53
Advertisements