आग की भेंट चढ़ी जन सेवा केंद्र की सामग्री

गाज़ीपुर। सादात थाना क्षेत्र के सहज जनसेवा केंद्र मरदापुर में अज्ञात कारणों से मंगलवार की रात आग लगने से, वहां रखे कीमती सामान जलकर नष्ट हो गये। केन्द्र संचालक डिहवां निवासी रामप्रवेश चौहान ने बताया कि दो लैपटॉप, कम्प्यूटर, प्रिंटर, फर्नीचर सहित करीब डेढ़ लाख रुपए का महत्वपूर्ण सामान इस आग में जलकर नष्ट हुआ है। 


         उल्लेखनीय है कि देर रात आसपास के ग्रामीणों ने दुकान से धुआं निकलते देख केन्द्र संचालक को सूचना दी। सूचना पाकर वह दुकान पर पहुंचा और शटर खोलकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, परन्तु तब तक उसके सामान जलकर नष्ट हो चुके थे। पीड़ित केन्द्र संचालक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में  रिपोर्ट दर्ज कराया। इसके बाद उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचे और आवश्यक छानबीन की। वहीं दुकान के बगल के खेतों में फेंका गया दो बोतलों में ज्वलनशील तेल पाया गया।

Views: 75

Advertisements

Leave a Reply