नाबालिक पीड़िता बरामद, अभियुक्त को जेल 

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कासिमाबाद पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट व दुराचार से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर नावालिक किशोरी को भी बरामद कर लिया।               उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 15 सितम्बर को पुलिस टीम अभियुक्त की तलाश में क्षेत्र में मौजूद थी। उसी दौरान जरिये सर्विलांस सेल गाजीपुर से उपरोक्त मुकदमें के अभियुक्त पप्पू पासवन पुत्र रामअवध ग्राम कटघरा थाना शादियाबाद गाजीपुर का लोकेशन गाजीपुर के आस पास होना पाया गया ।                                     


       इस सूचना पर जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल प्रभाव से मोबाइल लोकेशन के स्थान छावनी लाइन मुहल्ला थाना कोतवाली गाजीपुर में दबिश दी गयी। वहाँ से पीडिता गीता राजभर पुत्री मीराज राजभर निवासी ग्राम हब्बीपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर को बरामद व अभियुक्त पप्पू पासवान को आठ बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।   विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सरोज यादव, महिला आरक्षी सोनिया शुक्ला व आरक्षी दिनेश यादव शामिल रहे।

Views: 130

Advertisements

Leave a Reply