ताबड़तोड़ अंधाधुन्ध फायरिंग करने वाले गिरोह के तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के जमानियां मोड़ से रौजा पेट्रोल पम्प के सामने वाली गैराज के पास दिनदहाड़े एक सितम्बर को, चार पहिया वाहन स्कार्पियो में सवार ऋषभ राय पर ताबड़ तोड़ अंधाधुन्ध फायरिंग करने वाले गिरोह के तीन वांछित अभियुक्त को स्वाट/ सर्विलांस टीम व कोतवाली सदर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त तीन मोटर साईकिल, एक पिस्टल .32 बोर मय दो जिन्दा कारतूस, एक देसी अवैध कट्टा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस को बरामद कर लिया।
बताते चलें कि गत शुक्रवार को चार पहिया वाहन स्कार्पियो पर जमानिया मोड़ रौजा पेट्रोल पम्प के सामने वाली गैराज के पास हमलावरों ने स्कार्पियो पर ताबड़ तोड़ अंधाधुंध फायरिंग कर सनसनी फैला दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद वे फरार हो गए थे। दिनदहाड़े शहर में हुई गोलीबारी की घटना से पुलिस विभाग तत्काल हरकत में आ गया और घटनास्थल के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण का आधा दर्जन से अधिक हमलावरों की पहचान कर हमलावरों की टोह में जुट गई।
हमलावरों की खोज में लगी सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह मय टीम ने हमलावर गिरोह के तीन वांछितछित अभियुक्त जगदीश यादव उर्फ सोनू यादव पुत्र केशव यादव निवासी कोडरपुर थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर, राजू सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी मेदनीपुर थाना सुहवल गाजीपुर तथा दिव्यांशू यादव पुत्र नन्दू यादव निवासी फूल्लनपुर थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर को थाना कोतवाली क्षेत्र के गौसाबाद स्थित शंकर जी के देवस्थान कुआँ के पास से गिरफ्तार कर लिया।
हमलावरों के विरूद्ध थाना कोतवाली, गाजीपुर द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया। सुनें पुलिस अधीक्षक की बाइट
Views: 243