तीन कुन्तल गौमांस,चर्बी व भारी संख्या में खाल के साथ तीन गिरफ्तार
गाजीपुर। कोतवाली सदर पलिस द्वारा गोकशी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं दो अभियुक्त मौके पर अफरा-तफरी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन कुन्तल गौमांस, एक कुन्तल गौवंशीय चर्बी, 170 गोवंशीय व पड़वा की खाल, एक अर्ध कटा मृत गोवंश, तीन जीवित गोवंश, नौ जीवित पड़वा, दो कुल्हाड़ी, दो चापड़, चार लोहे की चाकू, पांच लकड़ी का ठीहा, आठ बाट, दो तराजू, एक मोटर साइकिल, गोमांश बिक्री का 1200/- रूपये नगद बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर कोतवाली सदर व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को मुखबीर की सूचना पर कोतवाली सदर क्षेत्र के सराय जेर किला क्षेत्र से अभियुक्त शकील कुरैशी उर्फ मुन्ना पुत्र अब्दुल जलील व मुख्तार कुरैशी पुत्र अब्दुल जलील निवासीगण सराय गली जेर किला थाना कोतवाली गाजीपुर और शाद शेख उर्फ लक्की पुत्र शमीम शेख निवासी गोराबाजार थाना कोतवाली गाजीपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से उपरोक्त सामग्री को बरामद कर लिया।
भागने में सफल रहे अभियुक्तों में चेलाल कुरैशी पुत्र मुख्तार कुरैशी निवासी सरायगली जेर किला थाना कोतवाली गाजीपुर तथा इब्राहिम पुत्र अन्तू निवासी खुदाईपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर रहे। बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह तथा प्रभारी स्वाट टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Views: 149