यादव समाज के संगठित होने से सर्व समाज को मिलेगा लाभ  

गाजीपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक बबेड़ी स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई।  इस मौके पर सेवानिवृत्‍त प्रधानाचार्य एवम संगठन के संरक्षक हरिद्वार यादव ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. राम अवतार यादव की मृत्यु के पश्चात अप्रैल 2021 में वर्तमान महामंत्री भरत यादव को कार्यवाहक  जिला अध्यक्ष चुना गया। उसके उपरांत एक साल के परीक्षण काल में उनके कार्यों को देखते हुए एवं कर्तव्य निष्ठा के फलस्वरुप उनको जिला अध्यक्ष के रूप में कार्यकारिणी द्वारा नियुक्त किया गया। इस सूचना पर प्रदेश अध्यक्ष ने भरत यादव  को गाजीपुर के यादव महासभा का जिला अध्यक्ष मनोनीत कर दिया।  जिला अध्यक्ष  ने कहा कि यादव समाज की एकता और मजबूती से ही राजनीतिक हिस्‍सेदारी मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि वे महासभा की मजबूती के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। यादव समाज के संगठित होने का लाभ सभी समाज और जातियों को मिलेगा। सभा का संचालन करते हुए प्रवीण कुमार यादव ने जिला कार्यकारणी की मजबूती के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दिया। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम विजय यादव ने कहा कि संगठन के विस्तार पर विशेष रूप से जमीन से जुड़ कर कार्य करने की जरूरत है। वहीं जिला उपाध्यक्ष राम ज्ञान यादव ने कार्यकारिणी के विस्‍तार और नये पदा‍धिकारियों के मनोनयन पर कहा कि  जल्द ही महासभा अगली बैठक में इस विषय पर कोई मजबूत निर्णय लेगी। हम लोग अब ज्‍यादा मजबूती से काम कर रहे हैं और अपने समाज के प्रति जवाबदेही का भी ध्यान रख रहे हैं। बैठक की अध्‍यक्षता जिला अध्‍यक्ष भरत यादव ने तथा संचालन संग्राम यादव सदर ब्लाक अध्यक्ष ने किया। इस मौके पर हरिद्वार यादव, भरत यादव, संग्राम यादव, रामज्ञान यादव, राम विजय यादव, प्रवीण कुमार यादव, मदन यादव, मंजय यादव, रामचंद्र यादव, पंकज यादव, मनोज यादव, कमलेश यादव, मार्कण्डेय यादव, राम जी यादव, डा.विनोद यादव आदि सजातीय बंधुओं की  उपस्थित रही।


Views: 35

Advertisements

Leave a Reply