बरामदे में सो रहे अधेड़ व्यक्ति की हुई हत्या

गाजीपुर।  जिले के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के रामबन गांव में रात में घर के बाहर बरामदे में सो रहे एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या का समाचार सुबह  प्राप्त होते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। उसकी हत्या से घर में कोहराम मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक गोविंद चौहान पुत्र शिवराज चौहान उम्र 56 साल रात में घर के बरामदे में सोये थे, उसी दौरान हमलावरों ने रात में किसी समय उसकी हत्या कर दी। उनकी मृत्यु गोली लगने से होने की संभावना जताई जा रही है वैसे हत्या कब और कैसे हुई इसकी कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।


     घटना की सूचना पाते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और मौके का मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मातहदों को आवश्यक निर्देश देते हुए हत्यारों का पता लगाने हेतु आदेशित किया। उन्होंने बताया कि अभी इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है, परिवार सदमे में है और अभी तक कोई विशेष जानकारी नहीं हुई है। पता चला है कि उस परिवार का जमीन संबंधित काफी पुराना विवाद चल रहा है। पुलिस सारे तथ्यों को ध्यान में रखकर घटना की जांच में लगी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Views: 379

Advertisements

Leave a Reply