माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी की कुल चार करोड़ साठ लाख रुपए की अचल सम्पत्ति कुर्क

गाज़ीपुर। पुलिस द्वारा आईएस -191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी के सहयोगी/गैंग सदस्य अभियुक्त उमेश राय उर्फ गोरा राय पुत्र मुक्तेश्वर राय की 04 करोड़ व उसकी माता चिन्ता देवी के नाम से अर्जित की गयी 60 लाख रुपये  की अचल बेनामी सम्पत्ति को गुरुवार को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी। अभियुक्त पर ग्यारह अपराधिक मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं।


        बताते चलें कि शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गत 25 जून को प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा पारित कुर्की आदेश के अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत कार्रवाई की गयी।

     अभियुक्त उमेश राय उर्फ गोरा राय पुत्र स्व0 मुक्तेश्वर राय निवासी ग्राम तमलपुरा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर* की चार करोड़ व उसकी माता चिन्ता देवी के नाम से अर्जित की गयी 60 लाख रुपये की अचल बेनामी सम्पत्ति* (कुल 04 करोड़ 60 लाख रुपये) को कुर्क कर जब्तीकरण किया गया ।

          उल्लेखनीय है कि अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक,भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में अर्जित बेनामी अचल संपत्ति जो कि अपने तथा अपनी माँ के नाम पर क्रय किया था जिसमें अभियुक्त ने अपनी माँ चिंता देवी के नाम से दिनांक 03.08.2009 को मौजा कपूरपुर जेड0ए0 परगना व जिला गाजीपुर नगर पालिका नं0 91/2 व 92/3 दोनो गाटा मे से रकबा 159  वर्गमीटर भूमि। जिसकी सक्षम प्राधिकारी उप निबन्धक मुहम्मदाबाद गाजीपुर द्वारा निर्धारित मालियत 23,85,000/- (तेइस लाख पचासी हजार) रूपये है। जिसकी वर्तमान बाजारू दर पर प्रचलित कीमत साठ लाख रूपये है।

   इसके अलावा उसने दिनांक 09.01.2004 को अपने नाम से मौजा अहिरौली आराजी टनं0 82 रकबा 0.080445 हे0 यानी 804.45 वर्गमीटर भूमि क्रय किया था। जिस पर अभियुक्त द्वारा संगठित अपराध से अर्जित धन से भवन का निर्माण किया गया । उक्त भू-भवन संपत्ति की सक्षम प्राधिकारी उप निबन्धक मुहम्मदाबाद गाजीपुर द्वारा निर्धारित मालियत एक करोड़ इकतीस लाख उन्तालीस हजार रूपये है। जिसकी वर्तमान बाजारू दर पर प्रचलित कीमत चार करोड़ रूपये है।

Views: 165

Advertisements

Leave a Reply