दिनदहाड़े गोली मारकर दो युवकों की हत्या से क्षेत्र में मचा हड़कम्प

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव के बगीचे में शुक्रवार की दोपहर को दो युवकों के शव पाये जाने पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जूट गयी। युवकों की हत्या गोली मारकर किए जाने की सम्भावना व्यक्त की गयी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, किसी रंजिश को लेकर युवकों की हत्या की आशंका जताई गयी।
युवकों की पहचान अमन चौहान (20 वर्ष) पुत्र प्रकाश चौहान तथा अनुराग सिंह उर्फ भोनू (22 वर्ष) पुत्र संजय सिंह निवासीगण चिलौना कला थाना खानपुर जनपद गाजीपुर के रुप में की गयी। हत्या की सूचना पर मृत युवकों के परिजनों रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। उनकी चीख-पुकार से वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयीं।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस तथा पुलिस के जनपदीय अधिकारी गण मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इलाकाई पुलिस ने मृत युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने हत्या के कारणों की विभिन्न दृष्टिकोण से जांच की। उन्होंने हत्या के कारणों की जांच व हत्यारों की सुरागरसी हेतु चार टीमों का गठन कर हत्यारों की शीघ्र धरपकड़ के आदेश दिये।इस घटना के संबंध में वादी शैलेन्द्र कुमार सिंह पुत्र जगनरायण सिंह ग्राम- चिलौना कला, पोस्ट- विक्रमपुर, थाना खानपुर की लिखित तहरीर पर अभियुक्त अंकित सोनकर पुत्र पिन्टू सोनकर, बिल्लू पुत्र गुड्डू, मेराज पुत्र कासिम व अन्य के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रथम दृष्टया घटना का संबंध लगभग तीन वर्ष पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है। उक्त के क्रम में 5 से 6 अन्य संदिग्धों को पूँछताछ हेतु पुलिस हिरासत में लिया गया है। घटना का शीघ्र अनावरण कर घटना में सम्मिलित अभियुक्तों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई हेतु पुलिस तत्पर है।

Views: 2055