शराबियो ने मार-पीट कर दुकानदार को किया घायल
गाजीपुर। नन्दगंज थाना क्षेत्र के बनगांवा मोड़ निवासी इन्द्रजीत कुमार पुत्र मुसाफिर बिन्द ने नन्दगंज थाना पर गांव के सात लोगों पर पिता से मारपीट कर अर्धमुर्क्षित करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्होंने तहरीर में कहा कि उनके पिता गत तेरह मार्च को रात करीब साढ़े आठ बजे अपनी मुर्गा व मछली की दुकान बनगांवा मोड़ पर देखरेख के लिए गये थे। वहा उनकी दुकान पर बैठकर कुछ लोग शराब पी रहे थे। जब मेरे पिता ने मना किया तो वे लोग गालियां देते हुए भागने को कहा। पिता द्वारा विरोध करने पर उन्होंने मेरे पिता को मार पीट कर बेहोश कर दिया। रात में जब परिवार के लोग खोजबीन करने लगे तो दुकान के पीछे झाड़ में अर्द्धबेहोशी की हालत में मिले। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें गाडी में गाजीपुर हास्पिटल ले जाया गया जंहा डाक्टर ने उन्हें ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया। पहले ट्रामा सेन्टर वाराणसी में इलाज हुआ और सनराइज हास्पिटल चुनार रोड, वाराणसी में इलाज चल रहा है। पीड़ित मुसाफिर बिन्द के पुत्र इन्द्रजीत कुमार ने इस मामले में सरवन बिन्द पुत्र रामलखन बिन्द, दरोगा बिन्द पुत्र लखन बिन्द, अलगू बिन्द पुत्र महेन्द्र बिन्द, रंगोली बिन्द पुत्र दरोगा बिन्द, विशाल बिन्द पुत्र दरोगा बिन्द, दरबान बिन्द पुत्र लखन बिन्द तथा दुललुम बिन्द पुत्र महेन्द्र बिन्द के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की तहकीकात में लगी हुई है।
Views: 76