सामाजिकता और राष्ट्रीयता की भावना जगाता है रासेयो का स्वयं सेवक
गाज़ीपुर। समता पीजी कॉलेज सादात के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थियों ने चयनित बस्ती हरदिया और मजुई में साफ सफाई कर ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया।
इसके बाद बौद्धिक सभा में प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल ने रासेयो के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी। कहा कि एनएसएस समाज और राष्ट्रसेवा की सीख देता है। युवाओं को समाज तथा राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का बोध कराता है। प्रबंधक इंजीनियर सभाजीत यादव व पूर्व प्राचार्य डॉ विंध्याचल सिंह यादव ने कहा कि यह शिविर विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। बौद्धिक सभा में कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा एवं अवनीश कुमार राय, प्रो. पीयूष वर्मा, डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव, डॉ. बृजेंद्र सिंह, डॉ. संतोष सिंह, डॉ.बलवंत यादव ने शिविरार्थियों से शिविर में दी जा रही जानकारी को आत्मसात करने तथा उसका उपयोग समाज व राष्ट्र हित में करने का आह्वान किया। शिविर में विशाल, श्रुति श्रीवास्तव, अंजली, जागृति, आफरीन, अलीशा, अंजना, अभिषेक, कृष्णा, प्रिया शर्मा, अनुराग आदि उपस्थित रहे।
Views: 61