साढ़े आठ किलो अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर। चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर खानपुर थाना पुलिस द्वारा गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने अभियुक्त रोशन राजभर पुत्र बिहारी राजभर को अपाची से तेलियानी से औड़िहार जाते समय दबिश देकर शुक्रवार चौदह फरवरी को बिछुड़ननाथ मंदिर ग्राम बभनौली कलां थाना खानपुर के पास रोका गया। मौके पर मौजूद उसके झोले से 8.5 किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमलभूषण राय मय हमराह थाना खानपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Views: 57
Advertisements