ढाई लाख मूल्य के अवैध गांजे संग दो धराए
गाजीपुर। अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दुल्लहपुर थाना पुलिस टीम ने दो गांजा तस्करों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब ढ़ाई लाख रुपए मूल्य का 18.400किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस टीम को यह सफलता 13 फरवरी को रात्रि चेकिंग के दौरान क्षेत्र के मसंडी पुलिया के पास मिली।
बताया गया कि थानाध्यक्ष दुल्लहपुर कृष्ण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्तियों संजय राजभर पुत्र भीम राजभर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम हुँसेपुर पोस्ट प्रधान की बरेखी थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर व हिमांशू प्रधान पुत्र अमरेश प्रधान उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम प्रधान की बरेजी थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को 18 किलो 400 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
Views: 110