आगलगी में तीन परिवारों की जमा पूंजी खाक

गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र के डोरा गांव में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते तीन झोपड़ियों जलकर स्वाहा हो गईं। वहीं नौ मवेशी आग से झुलसकर तड़पने लगे। 


      बताते चलें कि डोरा निवासी फ़ुलमैन गोड़ पुत्र मीनाथ गोड़ व दीनानाथ गोड़ पुत्र मुटूर गोड़ की तीन रिहायशी झोपड़ियां दोपहर करीब एक बजे आग की चपेट में आ गयीं। वहीं तेज हवा के प्रवाह से आग ने प्रचण्ड रूप धारण कर लिया। लोगों के लाख प्रयास के बाद भी रिहायसी झोपड़ियों को बचाया नहीं जा सका और देखते ही देखते तीनों झोपड़ियां राख के ढेर में तब्दील हो गईं। आग की तीव्र लपटों के कारण जितेन्द्र गोड़ के पक्का मकान के दरवाजे को भी नुकसान पहुंचा‌ इस अगलगी में फूलमैन और दीनानाथ की आठ बकरियां, एक पड़िया, कुत्ता जलकर मर गए। वहीं भैंस और गायों को मिलाकर आधा दर्जन पशुओं की झुलसने से गंभीर स्थिति बनी हुई है। घर गृहस्थी का सामान और भूंसा आदि के जल जाने से गरीब परिवारों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ. अनिल राय, सुदर्शन राय, गोपाल राय आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पीड़ितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

Views: 49

Advertisements

Leave a Reply