विभिन्न स्थानों से चोरी के सामानों सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार 

गाज़ीपुर। अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सैदपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान सामानों से भरे एक मैजिक पिकप नं. यूपी 61बीटी 4509 को रोका। गाड़ी के कोई कागजात न होने पर पुलिस ने सामानों के बारे में पूछताछ की तो कोई सटीक उत्तर नहीं मिला। संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने मौके पर मौजूद तीनों अभियुक्त को हिरासत में और वाहन पर लदे सामानों को कब्जे में ले लिया।   हिरासत में लिए गए अभियुक्तों में रियाज खान पुत्र मेराज खान, मिठाई उर्फ कौशल पुत्र स्व० रामबली और शुभम बिन्द पुत्र महेन्द्र बिन्द निवासीगण डहरा कलां थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर रहे। पुलिस ने उनके कब्जे से वाहन पर लदे दो इनवर्टर, तीन बैटरी, एक वाशिंग मशीन,, एक जनरेटर, दो कूलर, दो लोहे की पुली, लोहे की एक साफ्टीन, दो मल्टीमीडिया मोबाईल हैण्डसेट व 16250 रूपये नकद बरामद हुआ। बरामद सभी सामान विभिन्न स्थानों से चोरी काये गये थे और चोरी के सम्बन्ध में पांच मुकदमें दर्ज किए गए थे। सामानों की बरामदगी से सभी पांच दर्ज मुकदमों का खुलासा हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कौशलेश शर्मा मय हमराह आरक्षीगण रोहित कुमार, मंजय बिंद, संजय यादव, चौकी प्रभारी भीमापार उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार यादव मय हमराह आरक्षी प्रभाकर मिश्रा, उपनिरीक्षक रविन्द्र सिरोही मय हमराह आरक्षी चन्द्रप्रकाश व ओमप्रकाश यादव थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर शामिल रहे।


Views: 143

Advertisements

Leave a Reply