माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी की दो करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क 

गाज़ीपुर। शासन द्वारा चिन्हित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहतपुलिस द्वारा आईएस -191 गैंग सरगना मरहूम मुख्तार अंसारी की पत्नी / सहयोगी व गिरोहबन्द अपराधी आफसा अंसारी द्वारा अर्जित लखनऊ की अचल बेनामी सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इस जमीन की अनुमानित बाजारु कीमत दो करोड रुपये बताईं गयी है।                              बताते चलें कि गत 29 सितम्बर को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक की संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा पारित कुर्की आदेश अंतर्गत धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत यह कार्रवाई की गयी। आईएस -191 गैंग सरगना मरहूम मुख्तार अंसारी की पत्नी  व गिरोहबन्द अपराधी आफसा अंसारी द्वारा अर्जित यह अचल बेनामी सम्पत्ति फ्लैट नं. 1402 चेल्सिया टावर, विभूति खण्ड, गोमती नगर लखनऊ को गाज़ीपुर पुलिस ने मंगलवार को कुर्क कर जब्त कर लिया। अपराधिक क्रियाकलापों से अर्जित यह बेनामी अचल संपत्ति फ्लूम पेट्रोकेम प्रा. लि. के नाम से नौ जून 2021 को क्रय किया गया था।अभियुक्ता पर विभिन्न धाराओं में नौ अपराधिक मामले दर्ज हैं।


Views: 169

Advertisements

Leave a Reply