ट्रक के भीतर मिला ड्राइवर का शव 

गाज़ीपुर। जिले के बहरियाबाद-गाजीपुर मार्ग पर चकफरीद गांव के पास मंगलवार को सड़क के किनारे खड़े ट्रक में ट्रक ड्राइवर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी।                           बताया गया कि सोमवार को करीब दस बजे दिन में चकफरीद गांव में नारद चौहान के मकान के समीप एक ट्रक आकर रुक गया और  ड्राइवर ट्रक में ही सो गया। दिन भर सोने के बाद रात करीब आठ बजे वह सोकर उठा। ट्रक से बाहर निकल कर वह नारद चौहान के घर पहुंचा और तबीयत खराब बताते हुए पानी तथा भोजन की मांग की। बाद में नारद के पुत्र रामचन्द्र ने उसे ट्रक तक पहुंचा दिया और ड्राइवर को इलाज हेतु डाक्टर के पास जाने की सलाह देकर अपने घर चला गया। मंगलवार की सुबह सड़क की मरम्मत करने पहुंचे मजदूरों ने जब ट्रक में सो रहे चालक से ट्रक को हटाने को कहा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर जब उन्होंने ड्राइवर को जगाने का प्रयास किया तो ड्राइवर के शरीर में कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। यह देखकर वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई और लोगों ने इसकी सूचना बहरियाबाद पुलिस को दे दी। वहां पहुंचने पर पुलिस को ट्रक में ट्रक ड्राइवर का शव मिला। शव की शिनाख्त नन्दगंज थाना क्षेत्र के आकुशपुर निवासी दुर्गेश बिन्द (29वर्ष) पुत्र बलिराम बिन्द के रुप में की गयी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और ट्रक को थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई में जूट गयी। लोग आसन का व्यक्त कर रहे थे कि संभवत रात में सोते समय हृदयाघात के कारण उसकी मौत हो गई है।


Views: 160

Advertisements

Leave a Reply