बैरंग लौटी बारात, दुल्हन ने किया शादी से इंकार 

स्टेज पर चढ़ने को लेकर हुआ हंगामा 


गाज़ीपुर। घर में चल रही शादी की खुशी उस समय काफूर हो गयी जब अपने मायके पक्ष की बेइज्जती देखकर दुल्हन बनी युवती ने जयमाल स्टेज पर ही शादी से इंकार कर दिया।                                यह घटना शादियाबाद थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव कस्बा कोईरी में रविवार को घटी। बताया गया कि गांव के बैजनाथ की पुत्री लक्ष्मी कुमारी की शादी हेतु जहानागंज आजमगढ़ से रितेश पुत्र स्व. राजेश की बारात पहुंची‌। स्वागत कार्यक्रम राजी खुशी चल रहा था। जयमाल कार्यक्रम के दौरान घराती पक्ष की एक महिला के स्टेज पर चढ़ने को लेकर घराती व बारातियों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते देखते बात बढ़कर मारपीट तक जा पहुंची और जयमाल स्टेज रणक्षेत्र में बदल गया‌। स्थिति इतनी गम्भीर हो गयी कि दुल्हन ने शादी से ही इंकार कर दिया। इसके बाद घरातियों ने बारातियों को बंधक बना लिया।       इसके बाद मौके पर पहुंची शादियाबाद पुलिस दोनों पक्षो को लेकर थाने आई। काफी मनौअल के बाद भी जब दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई, तो दोपहर तक पंचायत चली और दुल्हन पक्ष द्वारा दिए गए नगदी व खान पान में खर्च को वर पक्ष द्वारा वापस करने के शर्त के बाद मामलेका पटाक्षेप हो गया।

Views: 341

Advertisements

Leave a Reply