नया साफ्टवेयर बनाकर आईटी प्रशिक्षणार्थियों ने रचा इतिहास 

गाजीपुर। गाज़ीपुर के होनहार छात्रों ने गूगल असिस्टेंट की तर्ज पर एक वॉयस असिस्टेंट बनाकर आई क्षेत्र में इतिहास रच दिया। यह कारनामा स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में संचालित पूर्वांचल इन्स्टिट्यूट ऑफ आईटी के छात्रों ने किया है। ‘ओ’ लेबल के प्रोजेक्ट पर कार्य करते हुए छात्रों ने इस विशेष सॉफ्टवेयर को निर्मित कर साफ्टवेयर की दुनिया में गाज़ीपुर का नाम रोशन किया है। आईटी के छात्रों द्वारा गूगल असिस्टेंट से मिलता जुलता वॉयस असिस्टेंट बनाया है जो हर तरह के सवाल के जवाब देने में सक्षम है। इसके सहयोग से दुनिया की किसी भी सूचना या किसी भी प्रश्न का जवाब प्राप्त किया जा सकता है।           उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व ही  संचालक धर्मेंद्र कुमार सिंह को गूगल द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था।  कॉलेज के प्राचार्य प्रो.विजय कुमार राय ने उनको सम्मानित कर आईओटी और एआई पर काम करने के लिए उनको प्रोत्साहन भी दिया था। इस नयी उपलब्धि पर, इस सॉफ्टवेयर को बनाने वाली टीम को प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने रंग गुलाल लगा कर खुशी व्यक्त की।


Views: 106

Advertisements

Leave a Reply