ट्रक बाईक की टक्कर में बाइक सवार पति घायल, पत्नी ने तोड़ा दम

गाजीपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांवरकोल थाना क्षेत्र के मिर्जाबाद के समीप तेतरिया मोड़ पुलिया के पास सुबह तकरीबन छह बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।                           बताया गया कि भांवरकोल थाना क्षेत्र के सियाड़ी गांव निवासी रामकिशुन राम उर्फ राधे राम मिर्जाबाद में मिर्चा और टमाटर की खेती की थी‌। वह अपनी पत्नी सुनीता देवी (45 वर्ष) और पुत्र अवनीश कुमार (19 वर्ष) के साथ बाइक से मिर्जाबाद जा रहे थे। बाइक  अवनीश कुमार चल रहा था। उसी दौरान तेतरिया मोड़ के समीप उनकी बाइक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गयी। इस दुर्घटना में जहां रामकिशुन राम जख्मी हो गए वहीं उनकी पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर काफी भीड़ लग गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Views: 246

Advertisements

Leave a Reply