शिक्षकों ने दिया धरना, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
गाजीपुर। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। भ्रष्टाचार को लेकर, घेराव की सूचना के बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक, लेखाधिकारी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक मौके से गायब रहे। बताया गया कि 148 शिक्षकों के अवशेष देय, प्रोन्नत, पदोन्नति, चयन वेतनमान व अन्य कार्यों के लिए अधिकारियों की सह पर शिक्षकों से धन उगाही की जा रही है। प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने बताया कि अधिकारियों की नाक के नीचे विभाग में मनमाने ढंग से सुविधा शुल्क की मांग हो रही है और अधिकारी गण कान आंख बंद कर मदमस्त हैं। विभागीय निरंकुशता के चलते शिक्षक व कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु लिपिकों द्वारा सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। भ्रष्टाचार पर अंकुश न होने से शिक्षक आंदोलन करने को विवश हो गये हैं। उन्होंने कहा कि संगठन शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु संघर्षरत है। यदि समस्याओं का शीघ्र निदान नहीं किया गया तो शिक्षक बोर्ड परीक्षा कार्य को प्रभावित व ठप करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा विभाग की होगी। प्रदर्शन में मुख्य रूप से शिव कुमार सिंह, नारायण उपाध्याय, सौरभ कुमार पाण्डेय, राणाप्रताप सिंह, प्रकाश चन्द्र दुबे, अमित कुमार राय, रत्नेश कुमार राय, विवेका नन्द गिरी, शैलेन्द्र सिंह यादव, अखिलानन्द पांडेय, सूर्यप्रकाश राय, डा. रेयाज खां, मनोज विश्वकर्मा, अविनाश गौतम आदि मौजूद रहे।
Views: 47